बिहार में एक बार फिर तेज हुई कोरोना की रफ्तार, 469 नए मामलों के साथ 2 लोगों की मौत
Friday, Jul 22, 2022-10:52 AM (IST)

पटनाः बिहार में एक बार फिर कोरोना के मामलों में इजाफा होता जा रहा है। राज्य में 469 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है, जबकि इस दौरान 2 की मौत भी हुई है।
पटना जिले में सर्वाधिक 189 संक्रमित पाए गए है। साथ ही मुजफ्फरपुर में 30, भागलपुर में 25, सहरसा में 22, सुपौल में 20, अररिया में 15, गया व मुंगेर में 13-13, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में 11-11 मरीज पाए गए हैं। वहीं, रोहतास में 9, बेगूसराय व मधुबनी में 8-8, बांका-कैमूर-खगड़िया-नालंदा-दरभंगा में 7-7, किशनगंज, जमुई व सारण में 6-6, औरंगाबाद व सीवान में 5-5, वैशाली व पश्चिम चंपारण में 4-4, भोजपुर, पूर्णिया, शेखपुरा, जहानाबाद व मधेपुरा में 3-3, लखीसराय व गोपालगंज में 2-2 और पूर्वी चंपारण में एक संक्रमित मिले है।
बता दें कि राज्य में 1 लाख 14 हजार 163 सैंपलों की जांच हुई। इसमें एक्टिव संक्रमितों की संख्या 2350 हो गई है।