दरभंगाः कोरोना मरीज की मौत से आक्रोशित परिजनों ने DMCH में किया हंगामा, जमकर की तोड़फोड़
Monday, Apr 12, 2021-12:31 PM (IST)

दरभंगाः बिहार के डीएमसीएच (दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल) में कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत से आक्रोशित उसके परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही डीएमसीएच में हंगामा और तोड़फोड़ किया।
डीएमसीएच के अधीक्षक मणि भूषण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की उक्त मरीज की स्थिति सामान्य थी। शौचालय में उसकी मौत हो गई है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही सामने नहीं आई है पर कर्मियों से पूछताछ की जाएगी। मृतक के पिता, जोकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालाय में कार्यरत हैं, उनका कहना है कि रविवार की सुबह अपने पुत्र को ब्रश और खाद्य सामग्री सहित अन्य आवश्यक समान देने आए थे।
इसी दौरान एक कर्मी ने उन्हें बताया कि उनका पुत्र शौचालय में कई घंटे से पड़ा हुआ है। यह सुनकर वह दौड़ते हुए शौचालय पहुंचे और कमोड पर पुत्र को मृत अवस्था में पाया। वहीं इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने हंगामा और तोड़फोड़ किया, जिसके बाद अनुमंडल अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम डीएमसीएच पहुंची और अनुमंडल अधिकारी ने समझाकर लोगों को शांत करवाया।