शादी के अगले दिन कोरोना संक्रमित दूल्हे की मौत, जांच रिपोर्ट में हलवाई सहित 111 लोग पॉजिटिव

Tuesday, Jun 30, 2020-12:13 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में शादी के अगले दिन कोरोना संक्रमित दूल्हे की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूले हुए हैं। इस मामले में आज तक हलवाई सहित 111 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी पटना के पालीगंज इलाके का है, जहां पर 15 जून को एक शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ था। शादी के अगले ही दिन दूल्हे की कोरोना से मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच शादी में शामिल हुए कुछ लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए, जिसके बाद बारातियों की कोरोना जांच की गई।

वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 4 चरणों में अब तक 369 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें हलवाई से लेकर सब्जी दुकानदार सहित 111 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। बता दें कि परिजनों का कहना है कि दूल्हा शादी से पहले गाड़ी के द्वारा दिल्ली से बिहार आया था। इसके बाद वह कुछ दिनों तक आइसोलेट भी रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static