Bihar News: सभी पैक्सों में कल से शुरू होगा ‘सहकारी चौपाल'', विभाग की योजनाओं का किया जाएगा प्रचार-प्रसार

Sunday, Feb 09, 2025-03:26 PM (IST)

Bihar News: बिहार में 10 फरवरी, से सभी प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) में सहकारी चौपाल कार्यक्रम आरंभ हो रहा है, जो 10 मार्च तक सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के आयोजन के माध्यम से ग्रामीणों के बीच सहकारिता विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा सहकारिता के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराया जाएगा। सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों के निदेशन में पंचायत पैक्स स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

साथ हीं, इस आयोजन में कृषि सलाहकार, कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को भी आमंत्रित कर किसानों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी। इस कार्य के सफल संचालन एवं अनुश्रवण के लिए विभाग की ओर से विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया तैयार किया गया है, जिससे सभी जिला पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सहायक निबंधक, सहयोग समितियां को अवगत कराया गया है। 

सहकारिता विभाग ने 22 जनवरी को इस कार्यक्रम के प्रथम चरण का उद्घाटन राज्यपाल ने मंत्री, सहकारिता विभाग तथा मंत्री, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के गरिमामयी उपस्थिति में कराया था। इस चरण में 19 से अधिक एलईडी प्रचार वाहन को राज्य के समस्त जिलों के प्रखण्डों तथा पंचायत पैक्सों में भ्रमण के लिए रवाना किया गया था। इन प्रचार रथों ने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों की अध्यक्षता में क्षेत्र के लोगों में विभागीय योजनाओं का सफलतापूर्वक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा यह कार्यक्रम 11 मार्च, तक संचालित किया जाएगा। द्वितीय चरण में राज्य के सभी पंचायत पैक्सों में एक घंटा का नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जाएगा, जिसमें नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

सहकारिता विभाग के इस नवआयोजित कार्यक्रम से लोगो में सहकारी योजनाओं तथा उद्देश्य एवं लाभों की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार होगा। चूंकि वर्ष 2025 अन्तराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पूरे वर्ष के लिए विभाग की ओर से राज्य, जिला एवं प्रखंड स्तर पर विस्तृत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सहकारिता विभाग का यह कदम सहकारिता के माध्यम से देश को समृद्ध बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static