VIDEO: Pashupati Paras का बड़ा बयान, बोले-'' Hajipur से मैं ही लडूंगा चुनाव''...बाकी सारे कैंडिडेट झूठे हैं’
Tuesday, Aug 15, 2023-01:25 PM (IST)
पटना: एनडीए गठबंधन में हाजीपुर सीट को लेकर चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच खूब बयानबाजी हो रही है। वहीं पशुपति पारस ने इस सीट को लेकर कहा कि हाजीपुर हमारा है और आगे भी रहेगा...दुनिया की कोई भी ताकत चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती है।