बिहार में संक्रमण दर में लगातार हो रहा सुधार, कई हफ्तों बाद पॉजिटिव केसों की संख्या 7 हजार से कम

Monday, May 17, 2021-09:07 AM (IST)

पटनाः बिहार में एक दिन में सामने आने वाले नए कोरोना मामलों की संख्या में कमी आना जारी है। साथ ही और मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार और संक्रमण दर भी कम हो रही है। इसी बीच राज्य में कोरोना वायरस के 6,894 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही बिहार में अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 6.51 लाख हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार मेें रविवार को कोविड-19 से 89 और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 3,832 हो गई। विभाग ने बताया कि इस महीने की शुरूआत से अभी तक राज्य में एक हजार से अधिक मरीजों की संक्रमण से जान गई है, जब कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3832 हो गई है। वहीं कई हफ्ते के बाद पहली बार राज्य में नए मामलों की संख्या सात हजार से कम रही।

विभाग ने बताया कि अबतक 5.72 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,089 हो गई है। राज्य में अब मरीजों के ठीक होने की दर 87.89 प्रतिशत है और इसमें एक पखवाड़े में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। गत दो हफ्ते में संक्रमण दर भी 15.7 प्रतिशत से कम होकर 5.7 प्रतिशत रह गई है। राज्य में अबतक 90 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static