बिहार में कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला जारी, एक दिन में 96 मरीजों ने तोड़ा दम

5/18/2021 12:04:15 PM

पटनाः बिहार में भले ही कोरोना की संक्रमण की दर में सुधार हो रहा है, लेेकिन इससे होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के कारण 96 और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर सोमवार तक राज्य में महामारी से 3,928 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 96 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना के 20, बेगूसराय के 11, लखीसराय एवं सारण में चार-चार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पश्चिम चंपारण, सिवान एवं सुपौल में तीन-तीन, अररिया, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, जमुई, कैमूर, मधुबनी, मुंगेर, रोहतास एवं वैशाली के दो-दो, बांका, गया, जहानाबाद, किशनगंज, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, शेखपुरा एवं सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं।

बिहार में रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार अपराह्न चार बजे तक कोविड-19 के 5920 नए मामले प्रकाश में आए। इनमें सबसे अधिक 1189 मामले राजधानी पटना के हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,25,342 नमूनों की जांच गई। अबतक राज्य में 2,81,94,831 नमूनों की जांच की गई है। बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के 69,697 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 88.81 प्रतिशत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static