गंगा नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य फरवरी से शुरू, 1794.37 करोड़ की लागत से होगा तैयार

1/28/2021 12:36:24 PM

पटनाः बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य फरवरी से प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

मंगल पांडेय ने बुधवार को गायघाट स्थित परियोजना स्थल पर 14.50 किलोमीटर लंबी चार लेन पुल परियोजना की समीक्षा बैठक में पुल का कार्य शीघ्र आरंभ करने पर बल देते हुए कहा कि समय पर काम शुरू कर ही निर्धारित 42 माह की अवधि मे इसका निर्माण कार्य पूरा कर सकेंगे। 14.50 किलोमीटर लंबे इस चार लेन पुल के निर्माण पर 1794.37 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा हो चुका है।

मंत्री ने बताया कि इसमें आठ लेन का फ्लाईओवर, 1565 मीटर लंबा चार लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, नौ बॉक्स कलवर्ट पुलिया, 12 मीटर स्पेन के तीन और 24 मीटर स्पेन का एक अंडरपास बनेगा। इसमें 23 पाया होगा, जिनमें दो पायों के बीच की दूरी लगभग 242 मीटर की होगी। उन्होंने बताया कि नए पुल के साथ आठ लेन का एप्रोच रोड भी होगा, जो पटना के जीरो माइल से शुरू होकर हाजीपुर (वैशाली) के बीएसएनएल चौक तक जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static