बिहार चुनावः कल से शुरू कांग्रेस का चुनावी अभियान, पहले चरण में 43 सीटों पर होगा सम्मेलन

8/31/2020 4:39:02 PM

पटनाः बिहार के मुहाने पर खड़े विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी बीच कांग्रेस भी कल यानी मंगलवार से 100 विधानसभा सीटों पर चुनावी अभियान शुरु करने जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पहले चरण में 1 सितंबर से 21 सितंबर तक 43 विधानसभा सीटों पर वर्चुअल सम्मेलन होगा। इसे लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय मे वर्चुअल मंच भी तैयार किया गया है जहां पर प्रदेश के 4 बड़े नेता मौजूद होंगे। साथ ही दिल्ली से भी कांग्रेस के नेता जुड़ेंगे। हर रोज कांग्रेस के दो राष्ट्रीय नेता इस वर्चुअल सम्मेलन में जुड़कर उस क्षेत्र के लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। विधानसभा क्षेत्र के जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्ष और बूथ लेवल कमेटी के सदस्य भी वर्चुअल सम्मेलन में जुड़ेंगे।

पहले चरण में इन विधान सभा सीटों पर होगा सम्मेलन
पहले चरण में कांग्रेस जिन विधान सभा सीटों पर सम्मेलन करेगी उनमें- बेतिया, बाल्मीकिनगर, कल्याणपुर, बेलसंड, रीगा, हरलाखी, सुपौल, अररिया, बहादुरगंज, अमौर, कदवा, कोड़ा, आलमनगर, सोनबरसा, जाले, पारु, भोरे, महाराजगंज, माझी, हाजीपुर, लालगंज, रोसरा, नरकटियागंज, रामनगर, गोविंदगंज, पिपरा, बाजपट्टी, बेनीपट्टी, निर्मली, फारबिसगंज, किशनगंज, कस्बा, मनिहारी, प्राणपुर, बिहारीगंज, महिषी, बेनीपुर, काटी, बैकुंठपुर, बड़हरिया, एकमा, वैशाली, विभूतिपुर सीटें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 100 विधानसभा सीटों पर वर्चुअल सम्मेलन होने के बाद राहुल गांधी एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static