बिहार MLC चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली सूची, 8 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा

Saturday, Mar 05, 2022-04:42 PM (IST)

पटनाः स्थानीय प्राधिकर से होने वाले बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी प्रथम सूची जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 8 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है।

पार्टी द्वारा जारी सूची के अनुसार, कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चंपारण से मो. अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय/खगड़िया से राजीव कुमार, सीतामढ़ी/शिवहर से नूरी बेगम, सिवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव , सारण से सुशांत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

PunjabKesari

बता दें कि चुनाव आयोग ने बीते मंगलवार को बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए स्थानीय प्राधिकार कोटे की रिक्त 24 सीटों पर चुनाव की घोषणा की। आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार चार अप्रैल को सभी रिक्त पदों के लिए मतदान होगा, जबकि मतगणना सात अप्रैल को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static