बेटी नेहा शर्मा को भागलपुर से चुनाव लड़वाएंगे कांग्रेस MLA अजीत शर्मा, बोले- पार्टी कहेगी, तो हो सकती है उम्मीदवार

3/23/2024 4:07:42 PM

भागलपुर (अंजनी कुमार कश्यप): बिहार महागठबंधन में सीट शेयरिंग की चर्चा के बीच भागलपुर से कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन से कांग्रेस को 8-9 सीट मिलनी चाहिए। अगर भागलपुर लोकसभा सीट कांग्रेस को मिलती है तो यहां की उम्मीदवार मेरी बेटी नेहा शर्मा भी हो सकती हैं। पार्टी अगर कहेंगी तो चुनाव हम लड़ेंगे। 

"बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे"
वहीं राजद के द्वारा कांग्रेस को भाव न देने की बात पर अजीत शर्मा ने कहा कि हम लोग गठबंधन में है परिवार की बात है हमलोग मिलजुल चुनाव लडेंगे। शक्ति से लडेंगे और पूरे बिहार से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे। वहीं बेगूसराय और कटिहार से कम्युनिस्ट पार्टी के लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि एसपीआई, माले हमारे साथ है। हम लोग गठबंधन में है सबको सीट मिल रहा है। 

कांग्रेस विधायक कहा कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। इस बार बिहार की धरती से एनडीए को उखाड़ फेंकेंगे, बिहार की धरती में वह ताकत है, पूरे भारतवर्ष को आजाद करने में बिहार ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को हटाने का पूरा भार बिहार को है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static