रोहतास में CM योगी बोले- PM मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में समाप्त हुआ 95 फीसदी नक्सलवाद

Tuesday, Oct 20, 2020-03:43 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव रैलियों का आगाज कर दिया है। कैमूर और अरवल के बाद सीएम योगी ने रोहतास जिले में जनसभा को संबोधित किया।
PunjabKesari
रोहतास के काराकाट जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ही राष्ट्र का कल्याण कर रही है। पहले बिहार के युवाओं को पहचान छिपाना पड़ता था। लेकिन अब पाकिस्तान के आतंकी जुर्रत नहीं कर सकते, क्योंकि भारत का जवान उन्हें घुसकर मारेगा। अब भारत के अंदर मोदी जी के नेतृत्व में एक ही नारा लग रहा है एक भारत, श्रेष्ठ भारत।
PunjabKesari
सीएम योगी ने कहा कि इस कोरोना के आगे दुनिया की बड़ी बड़ी ताकतें पस्त हो गईं, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना के साथ मजबूती से लड़ाई की। आज पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में 95 फीसदी नक्सलवाद समाप्त हुआ है। उन्होंने लोगों से कहा कि बिहार में एनडीए के अधिकृत उम्मीदवारों को भारी मतों के साथ जिताना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static