10 दिसंबर को पटना में EZC की बैठक, NDA छोड़ने के बाद पहली बार शाह से मुलाकात करेंगे CM नीतीश

Thursday, Nov 30, 2023-04:53 PM (IST)

 

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आगामी 10 दिसंबर को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में 4 राज्यों बिहार, झारखंड ,पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस बैठक के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं। वहीं एनडीए छोड़ने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अमित शाह की मुलाकात हो सकती है, जिसके चलते बिहार की सियासत तेज हो गई है।

दरअसल, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक पिछले वर्ष 2022 में कोलकाता में हुई थी। उस समय बीमार होने की वजह से नीतीश कुमार बैठक में शामिल नहीं हुए थे। उनकी जगह तेजस्वी यादव उस बैठक में पहुंचे थे, लेकिन इस बार यह बैठक पटना में हो रही है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अध्यक्षता करेंगे, जिसके चलते यह कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर सीएम नीतीश बैठक में होते है तो एनडीए छोड़ने के बाद यह पहला मौका होगा, जब शाह और नीतीश आमने-सामने होंगे।

वहीं एनडीए छोड़ने के बाद दिल्ली में नीति आयोग की बैठक हुई थी, जिसमें नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए थे। इसके अतिरिक्त जी20 की बैठक में नीतीश ने शिरकत की थी, जिसमें उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई थी। बता दें कि पूर्वी केंद्रीय परिषद में 4 राज्य हैं। बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होते हैं। अगर मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए तो सरकार की प्रतिनिधि शामिल होते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static