CM नीतीश ने राजगीर में गंगा उद्भव योजना का लिया जायजा, मंत्री संजय झा सहित अन्य नेता रहे मौजूद

Tuesday, May 24, 2022-04:40 PM (IST)

नालंदाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गंगा उद्धव योजना का जायजा लेने नालंदा जिले के राजगीर स्थित घोड़ा कटोरा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा, ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार व स्थानीय सांसद एवं विधायक मौजूद थे।

आपको बता दें कि गंगा उद्भव योजना मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बरसात के महीने में गंगाजल ले जाया जाएगा और इसकी ट्रायल भी शुरू हो गई है। पहले चरण में 2836 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 190 किलोमीटर पाइप लाइन के जरिए गंगा नदी का जल मोकामा के हाथीदह से नवादा तक पहुंचाने का ट्रायल हुआ है और जल संसाधन विभाग के अनुसार सफल रहा है। मुख्यमंत्री आज इस योजना की प्रगति की पूरी रिपोर्ट लेने आए थे, क्योंकि जुलाई से यह योजना शुरू हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static