CM नीतीश ने जल संरक्षण को बताया बहुत जरूरी, कहा- लोग न करें पानी का दुरुपयोग

4/2/2021 9:50:10 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संरक्षण को बहुत जरूरी बताया और कहा कि लोग पानी का दुरुपयोग न करें।

नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक, अणे मार्ग स्थित संकल्प में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा ‘गया सीवरेज सिस्टम' से संबंधित प्रस्तुतीकरण बैठक में कहा कि गंगा जल उद्वह योजना के अन्तर्गत गंगा नदी के पानी को संग्रहित कर शुद्ध पेयजल के रूप में राजगीर, बोधगया, गया और नवादा में पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के पानी की जरुरत को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 135 लीटर जलापूर्ति की योजना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में इन जगहों पर आबादी और बढ़ेगी, बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे, इन सब चीजों को ध्यान में रखकर पेयजल की बेहतर व्यवस्था के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। भू-जल स्तर को बरकरार रखना है। यह पर्यावरण के द्दष्टिकोण से बहुत ही आवश्यक है। जब गंगा का जल पेयजल के रूप में इन जगहों पर हर घर तक पहुंच जाएगा तो लोग भू-जल का दोहन नहीं करेंगे, जिससे भू-जल स्तर हमेशा कायम रहेगा। जल संरक्षण बहुत जरूरी है। लोग जल का सदुपयोग करें, दुरुपयोग न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static