CM नीतीश ने PM मोदी पर साधा निशाना, कहा- इधर सदन चलता रहता है और प्रधानमंत्री बाहर घूमते रहते हैं

Friday, Aug 11, 2023-01:48 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने शुक्रवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ प्रचार करते हैं न कि कोई काम करते हैं। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि इधर सदन चलता है और प्रधानमंत्री बाहर घूमते रहते हैं।

'अब 2024 के चुनाव में बीजेपी बिहार से साफ हो जाएगी'
नीतीश कुमार ने कहा कि सदन में जब अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान पीएम ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो मणिपुर को भरोसा देता है। सीएम ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 'INDIA' गठबंधन से परेशान है, यह हर जगह दिखने लगा हैं। देशहित और राज्य हित में INDIA बनाया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब 2024 के चुनाव में बीजेपी बिहार से साफ हो जाएगी। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने शहीद दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह के दौरान कही।

'भाजपा घबरा गई है'
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तमाम दल एकजुट हो रहे हैं तो भाजपा इससे घबरा गई है। नीतीश ने कहा कि आज तक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया गया। हमारे द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बाद भी इस सरकार ने बिहार को उसके हक से वंचित रखा हैं और आज जो भी काम राज्य सरकार कर रही है, उसको भी केंद्र सरकार अपना बता देती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static