5 राज्यों के चुनाव परिणाम के बाद पहली बार बोले CM नीतीश- हार जीत होती रहती है, कांग्रेस को कम वोट नहीं आया

Wednesday, Dec 06, 2023-12:27 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): आज बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की पुण्यतिथि है। आज के दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं, आज पटना हाई कोर्ट स्थित बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे।

"हम इंडिया की बैठक में नहीं जायेंगे ये संभव नहीं"
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 राज्यों के चुनाव परिणाम पर कहा कि हार जीत होती रहती है। कांग्रेस को कम वोट नहीं आया है। इंडिया गठबंधन की बैठक पर नीतीश कुमार ने कहा कि  हम इंडिया की बैठक में नहीं जायेंगे ये संभव नहीं है। हमारे नहीं जाने की बात बेकार है। अब देर नहीं होनी चाहिए, हमें कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि एकजुट होकर सब लड़े यही चाहते हैं।

"अगर पूरे देश में जातीय जनगणना होती तो लाभ होता"
बीजेपी पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अपर कास्ट में भी गरीबी है। बिहार को विशेष राज्य का दर्ज़ा मिले तो कितना बेहतर होगा। अगर पूरे देश में जातीय जनगणना होती तो लाभ होता। वहीं, अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि गृह मंत्री दस तारीख़ की बैठक में आयेंगे ये तो सामान्य बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static