VIDEO: नीतीश कुमार की बढ़ी मुश्किलें! मुजफ्फरपुर के CJM कोर्ट में CM पर परिवाद दायर
Friday, Nov 10, 2023-06:02 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई है। मंगलवार को बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान दोनों सदनों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नीतीश ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसको लेकर सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है। सदन में दिए गए नीतीश के बयान के खिलाफ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने यह परिवाद दायर किया है। अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कल सदन में बिहार के सीएम द्वारा लड़के और लड़कियों को लेकर टिप्पणी की गई थी, उसी बात को लेकर हमने ये मुकदमा दर्ज कराया है।