दिल्ली से पटना लौटे CM नीतीश, बोले- मैं सीमित समय के लिए गया था, किसी से मुलाकात का कोई प्लान नहीं था....

Thursday, Aug 17, 2023-04:41 PM (IST)

पटना (अभिषेक कुमार सिंह): 16 अगस्त को दिल्ली दौरे पर गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना लौटे आए हैं। नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर बयान देते हुए कहा कि कल डॉक्टर से बात भी हुई, चेकअप भी कराना था, अटल जी की जयंती भी थी कल, उनसे मेरा पुराना संबंध रहा है बहुत मानते थे हमको, इतना अच्छा काम करते थे, हम वो रिश्ता कभी नहीं भूल सकते।  एनडीए का नाम उन्हीं के समय पड़ा, 1999 में एनडीए का नामकरण हुआ। 

"किसी से मुलाकात का कोई प्लान नहीं था"
वहीं दिल्ली दौरे पर किसी विपक्ष के नेता से मुलाकात नहीं होने पर नीतीश ने कहा, "किसी से मुलाकात का कोई प्लान नहीं था, मेरा खुद का समस्या था आंख का। मैंने दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके अलावा मेरी किसी और से कोई बात नहीं हुई। मैं सीमित समय के लिए दिल्ली गया था।"उन्होंने कहा कि कई विरोधी दल का गठबंधन हुआ तब से ये लोग परेशान है। उन्होंने कहा 2024 को लेकर कहा 2024 वाली लड़ाई देश के हित में होगा। 

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू
प्रशांत किशोर को लेकर सीएम नीतीश ने कहा वो क्या बोलता है नहीं पता, आप लोग जनता से पूछिए। नीतीश कुमार ने कहा वो लोग बिना मतलब के सब बोलते रहते हैं, मीडिया पर सब कब्जा कर लिया है। बता दें कि दिल्ली प्रवास के दौरान नीतीश कुमार की कई नेताओं से संभावित मुलाकात की खबर थी, लेकिन किसी नेता से उनकी मुलाकात नहीं हुई। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static