जेट विमान को लेकर दिए मोदी के बयान पर CM नीतीश का पलटवार- यह लोग पागलपन वाली बात कह रहे हैं
Thursday, Dec 29, 2022-02:49 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 356 जयंती के अवसर पर पटना सिटी स्थित तख्त श्री हरमंदिर साहिब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जेट प्लेन खरीदने के फैसले पर सुशील मोदी के बयान पर पलटवार किया।
यह लोग पागलपन वाली बात कह रहे हैंः सीएम
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि यह लोग पागलपन वाली बात कह रहे है। पहले से ही वो लोग खरीदने की बात कह रहे थे और पहले से ही हम लोग हेलीकॉप्टर रखे हुए थे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने उसके बाद ट्रेनिंग के लिए उसे दे दिया और भाड़े पर भी लाया गया था। हमने फिर इसके बाद सरकार के पास की उपलब्धता को यह सोचते हुए कार्य किया। यह सब के हित में है, ये सोचते हुए कार्य हुआ है। सीएम ने कहा कि हमको आश्चर्य लगता है कि कौन क्या बोलता है इन लोगों से पूछना चाहिए जो सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले यह लोग क्या बोलते हैं। आज जो इस खरीदारी पर सवाल उठा रहे हैं। पहले यह लोग बोलते थे कि हेलीकॉप्टर ओर जेट अपना खरीदना चाहिए।
"गुरु गोविंद सिंह का जन्म जहां हुआ था, ये खुशी की बात है"
सीएम नीतीश ने कहा कि प्रकाश पर्व हम लोग काफी सालों से मनाते आ रहे है। 350 वां प्रकाश पर्व काफी भव्य तरीके से मनाया गया था। कोरोना के कारण कुछ समय परेशानी हुई। गुरु गोविंद सिंह का जन्म जहां हुआ था, ये बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि देश-दुनिया के लोग जहां पर आते हैं, यह बहुत खुशी की बात है। सब की सुविधा और सुरक्षा का ख्याल हम लोग रखते हैं। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा बिहार में शुरू होने पर नीतीश कुमार ने कहा कि अलग-अलग पार्टियों का अलग-अलग कार्यक्रम होते रहते है, उसमें कोई दिक्कत नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- जेट विमान को लेकर गरमाई बिहार की सियासत, सुशील मोदी के बयान पर JDU ने किया करारा पलटवार
जनता के पैसे का खुला दुरुपयोगः सुशील मोदी
उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी ने कहा था कि 250 करोड़ रुपए का 12 सीटर जेट प्लेन और 100 करोड़ का 10 सीटर हेलीकॉप्टर खरीदने का सरकार का फैसला बिहार जैसे गरीब राज्य की जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग है तथा इसका जनता की सेवा से कोई लेना-देना नहीं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए देश भर में दौरा करने और प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा करने के लिए बिहार के खजाने पर 350 करोड़ रुपए से अधिक का बोझ डालने जा रहे हैं।