अचानक अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर पहुंच गए CM नीतीश, अधिकारियों को नहीं थी जानकारी

Monday, Sep 25, 2023-11:40 AM (IST)

बख्तियारपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अचानक अपने पैतृक आवास बख्तियारपुर पहुंच गए। मुख्यमंत्री के बख्तियारपुर पहुंचने की सूचना अधिकारियों को भी अचानक मिली, जिसके बाद आनन फानन में सभी अधिकारी पदाधिकारी बख्तियारपुर स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। 

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बख्तियारपुर पहुंच सीधे अपने घर गए, जहां वे अपने बड़े भाई वैध सतीश कुमार से मुलाकात किए और कुछ देर घर पर रुकने के बाद पुनः अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर गए। बताते चलें कि झमाझम बारिश के बीच मुख्यमंत्री के आचनक आने की जानकारी किसी अधिकारी को नहीं थी। लेकिन स्थानीय अधिकारी पदाधिकारी मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान मौके पर उपस्थित नजर आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static