'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में शामिल हुए CM नीतीश, 95 लोगों की सुनीं समस्याएं

Monday, Jul 03, 2023-04:11 PM (IST)

 

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4, देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शामिल हुए। 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 95 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

PunjabKesari

सोमवार को 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग, निर्वाचन विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं संसदीय कार्य विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई। 'जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में कटिहार जिला से आए एक फरियादी ने गुहार लगाते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि अपने जमीन में मकान का एक्सटेंशन करना चाह रहा हूं लेकिन पड़ोसी द्वारा एक्सटेंशन करने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बेगूसराय जिला से आए एक युवक ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा कि मेरे जमीन को दबंगों द्वारा कब्जा कर मुझे तंग किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को जांचकर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

PunjabKesari

मधेपुरा जिला से आए एक फरियादी ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए कहा कि मेरे ही जमीन को दलालों ने किसी तरह बेच दिया है और उस पर अवैध तरीके से मकान का निर्माण कर लिया गया है, इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। सीएम ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static