CM नीतीश ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व PM स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर किया नमन

Monday, Oct 02, 2023-11:21 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी 154वीं जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर भी उन्हें सादर नमन किया।

image.png

मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि बापू के आदर्शों एवं उनके विचारों के अनुसरण का हमें संकल्प लेना चाहिए। हमें बापू के विचारों को आगे बढ़ाना है तथा नई पीढ़ी तक पहुंचाना है, ताकि देश आगे बढ़े और समाज में भाईचारे और सद्भाव का माहौल रहे।

image.png

पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर किया सादर नमन
वहीं नीतीश कुमार ने एक अन्य ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सादगी और राष्ट्र प्रेम से भरे शास्त्री जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने का हमें संकल्प लेना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static