जनता के दरबार में CM नीतीश ने सुनी 89 लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समुचित कार्रवाई के निर्देश

7/5/2022 10:07:51 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के दरबार में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 89 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए।

PunjabKesari

नीतीश कुमार सोमवार को चार देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित ‘जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम' में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सामान्य प्रशासन, गृह, राजस्व एवं भूमि सुधार, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, खान एवं भू-तत्व, निगरानी, निर्वाचन और मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई की।

PunjabKesari

जनता के दरबार में गोपालगंज से आए एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से जमीन माफियाओं की शिकायत करते हुए कहा कि गोपालगंज बस स्टैंड के पास उसकी जमीन है। उस पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है। जब उसने विरोध किया तो वे लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इसपर मुख्यमंत्री ने संबंधित विभाग को समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static