मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की JDU विधायकों से वन-टू-वन मीटिंग, क्षेत्र की समस्याओं की ले रहे जानकारी

Friday, Jun 30, 2023-01:22 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश ने आज अचानक अपने आवास पर जदयू के विधायकों की मीटिंग बुलाई। इस बैठक में पार्टी के कई विधायक शामिल हैं। नीतीश कुमार सामूहिक रूप से नहीं बल्कि विधायकों से वन-टू- वन बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान नीतीश कुमार ने विधायकों को चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।  

कुछ विधायक मीटिंग करके बाहर भी निकल आए हैं। विधायकों का कहना हैं कि यह मीटिंग सामान्य रूप से उनके इलाके की चर्चा करने के लिए बुलाई गईं थी। किस स्तर पर संगठन को मजबूत बनाए जाने की जरूरत है, नीतीश कुमार इसका भी फीडबैक ले रहे हैं। विधायकों से सीएम के यूसीसी पर स्टैंड को लेकर जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा की इस पर सीएम ने कुछ नहीं बोला हैं। 

मुख्यमंत्री ने मुलाकात करने के बाद जेडीयू विधायक रामविलास कामत ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर बातचीत की और कहा कि कहीं कोई भी समस्या हो तो मुझसे बात कीजिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static