CM नीतीश ने पटना मेट्रों के निर्माण कार्यों का लिया जायजा, कहा- अब बजट की बाधा को कर लिया गया है दूर

Friday, Apr 07, 2023-01:52 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन परिसर में भूमिगत टनल बनाने के लिए लाई गई मशीन 'महावीर' का उद्धघाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और पटना मेट्रो के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया। 

PunjabKesari

अब बजट की बाधा को कर लिया गया है दूरः सीएम   
वहीं उद्धघाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो ट्रेन का काम अपने तय समय पर पूरा होगा। साथ ही कहा कि मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जाइका के सहयोग से अब बजट की बाधा को भी दूर कर लिया गया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

बता दें कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का लक्ष्य नए मेट्रो कॉरिडोर 1 और 2 का निर्माण करके शहर में यातायात की बढ़ती मांग को पूरा करना है। इससे शहरी पर्यावरण में सुधार और अर्थव्यवस्था के विकास के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन सुधार में योगदान दिया जा सके। कॉरिडोर II जोकि पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए बन रहा।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static