CM नीतीश ने पटना मेट्रों के निर्माण कार्यों का लिया जायजा, कहा- अब बजट की बाधा को कर लिया गया है दूर
Friday, Apr 07, 2023-01:52 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शुक्रवार को पटना के राजेन्द्र नगर स्थित मोइनुल हक स्टेडियम मेट्रो स्टेशन परिसर में भूमिगत टनल बनाने के लिए लाई गई मशीन 'महावीर' का उद्धघाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और पटना मेट्रो के प्रतीक चिह्न का भी अनावरण किया।
अब बजट की बाधा को कर लिया गया है दूरः सीएम
वहीं उद्धघाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि पटना में मेट्रो ट्रेन का काम अपने तय समय पर पूरा होगा। साथ ही कहा कि मेट्रो परियोजना के लिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार और जाइका के सहयोग से अब बजट की बाधा को भी दूर कर लिया गया है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
बता दें कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का लक्ष्य नए मेट्रो कॉरिडोर 1 और 2 का निर्माण करके शहर में यातायात की बढ़ती मांग को पूरा करना है। इससे शहरी पर्यावरण में सुधार और अर्थव्यवस्था के विकास के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन सुधार में योगदान दिया जा सके। कॉरिडोर II जोकि पटना जंक्शन से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के लिए बन रहा।