CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- योजनाओं को निर्धारित समय में करवाएं पूर्ण

Wednesday, Nov 16, 2022-11:51 AM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और उपलब्धियों का ठीक से विश्लेषण कर निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया।

PunjabKesari

नीतीश कुमार ने उनकी अध्यक्षता में मंगलवार को यह एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' में बिहार विकास मिशन की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और उपलब्धियों का ठीक से विश्लेषण कर निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करवाएं, जो योजनाएं स्वीकृत की जाती हैं, उनका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से और तेजी से करवाएं।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अगर और लोगों की आवश्यकता हो तो जरूरत के मुताबिक उनकी नियुक्ति करें। उन्होंने कहा कि जो भी आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया गया है और करवाया जा रहा है, उनका मेंटेनेंस अवश्य हो, इस पर विशेष ध्यान दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static