CM नीतीश ने निर्माणाधीन बापू टावर का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश

Sunday, Jun 23, 2024-02:11 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गर्दनीबाग में निर्माणाधीन बापू टावर का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने बापू टावर के पांचवें एवं पहले तल पर जाकर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रथम तल पर ही बनाए गए ओरिएंटेशन हॉल में रोटेटिंग पर्दे पर गांधी जी की जीवन यात्रा से संबंधित फिल्म देखा।

PunjabKesari

निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और बताया कि निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है और इसे फिनीशिंग टच दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी आगंतुक बापू टावर देखने आएंगे, वे ओरिएंटेशन हॉल में बैठकर बापू की जीवनी, उनके आदर्शों एवं कार्यों तथा बिहार की गौरव गाथा को देख सकेंगे।

PunjabKesari

वहीं नीतीश कुमार ने निरीक्षण के दौरान प्रेक्षागृह, प्रतीक्षा कक्ष, लाउंज, बापू के आदर्शों को आमजन में स्थापित करने हेतु कार्यों के प्रदर्शन के लिए दीर्घा, अनुसंधान केन्द्र, आगंतुक सुविधाएं एवं अन्य संरचनाओं की जानकारी ली।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static