VIDEO: नालंदा में इथेनॉल प्लांट का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, सैकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार
Saturday, Sep 30, 2023-11:26 AM (IST)
नालंदा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा जिले के बिहारशरीफ फतेहली गांव में सौ करोड़ की लागत से बने चंद्रिका पावर के इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया। इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, उद्योग मंत्री समीर महासेठ समेत कई विधायक और पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में कई सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं चल रही हैं। इन परियोजनाओं से राज्य को बड़ी मात्रा में बिजली मिल रही है। इथेनॉल उत्पादन प्रतिष्ठान भी राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा।