Bihar News: CM नीतीश ने सरदार पटेल भवन में ''जीविका दीदी की रसोई का किया उद्घाटन

Tuesday, Oct 03, 2023-02:06 PM (IST)

 

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सरदार पटेल भवन में 'जीविका दीदी की रसोई का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत की और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

PunjabKesari

जीविका दीदियों ने महिलाओं की सशक्तीकरण के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री की प्रशंसा की और उनके प्रति आभार प्रकट किया। 'जीविका दीदी की रसोई के शुभारंभ के अवसर पर जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को वहां की आहार तालिका की जानकारी दी और वहां बनी खीर खिलाई। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन में ही मुक्ति- बिहार कारा उद्योग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहां स्टॉल पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की उत्पाद प्रदर्शनियों के बारे में जानकारी ली।

PunjabKesari

बिहार की काराओं में विभिन्न प्रकार की श्रेणियों के उत्पाद यथा खाद्य, हस्तकरघा, काष्ठ, लौह, कागज इत्यादि के उत्पाद का भी निर्माण किया जाता है। वर्तमान में बिहार की 10 काराओं में कारा उद्योग संचालित है, जिसके द्वारा करीब 1000 सश्रम सजावार बंदियों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसके लिए सश्रम सजा प्राप्त बंदियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है। कारा उद्योग द्वारा विनिर्मित विभिन्न उत्पादों की बिक्री से प्राप्त राजस्व को बंदियों के अपराध से पीड़ित परिवार के कल्याणार्थ खर्च किया जाता है। साथ ही इसका कुछ हिस्सा बंदी कल्याण कोष में जाता है, जो बंदियों को सुधार की दिशा में अग्रसर करने हेतु उपयोगी होता है।

PunjabKesari

वहीं इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी, गृह विभाग के सचिव के सेंथिल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पुलिस महानिदेशक बीएमपी एके अंबेडकर, अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी जितेंद्र कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग की विशेष सचिव केएस अनुपम, कारा महानिरीक्षक शीर्षत कपिल अशोक सहित अन्य वरीय अधिकारी एवं जीविका दीदियां उपस्थित थीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static