सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख, बताया अपूरणीय क्षति

Tuesday, Aug 15, 2023-06:39 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक, पद्म भूषण से सम्मानित बिंदेश्वर पाठक के निधन पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि बिहार के वैशाली जिला के रहनेवाले बिंदेश्वर पाठक जी का स्वच्छता एवं सामाजिक कार्य के प्रति अहम योगदान था, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्हें पद्म भूषण सहित कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। बिंदेश्वर पाठक जी वंचितों को सशक्त बनाने के साथ-साथ सामाजिक प्रगति के लिये लगातार काम करते रहे। स्वच्छता के प्रति उनका जुनून लोगों को प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बिंदेश्वर पाठक जी के निधन के समाचार से उन्हें गहरा दुख हुआ है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static