CM नीतीश ने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल के निधन पर जताया दुख, कहा- कला और फिल्म जगत को पहुंची गहरी क्षति

Tuesday, Dec 24, 2024-12:05 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रख्यात फिल्म निर्देशक और पद्म भूषण से सम्मानित श्याम बेनेगल के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. श्याम बेनेगल ने सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्मों का सफल निर्देशन किया था। उन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था। उनके निधन से कला और फिल्म जगत को गहरी क्षति पहुंची है।

मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति एवं परिजनों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static