CM नीतीश ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को दी बधाई तो महागठबंधन पर बरसे मुकेश सहनी, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें

11/17/2022 6:59:12 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10459 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है। पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जा रही है। वहीं दूसरी और बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार का नामांकन कराकर बागी तेवर अपनाते हुए महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई में बीजेपी कहीं नहीं है, हमारी लड़ाई बस महागठबंधन से है। इसी तरह दिनभर की बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

CM नीतीश ने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को दी बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10459 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि बिहार में कानून का राज स्थापित है। पुलिस बल की संख्या बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जब से सरकार में आया हूं, अपराध नियंत्रण को लेकर ये काम किया है। राष्ट्रीय औसत के अनुसार, पुलिस बल की बहाली का काम कर रहा हूं। महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण नोकरियों में दिया जा रहा है। अपराध को रोकने के लिए काम किया जा रहा है.....

हमारी लड़ाई बीजेपी से नहीं, बल्कि महागठबंधन से हैः मुकेश सहनी
बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने कुढ़नी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में उम्मीदवार का नामांकन कराकर बागी तेवर अपनाते हुए महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई में बीजेपी कहीं नहीं है, हमारी लड़ाई बस महागठबंधन से है। कुढ़नी के बाद लोकसभा में भी अब आजमाएंगे किस्मत भूमिहार को एक सीट देने का वादा किया। वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि वर्ष 2024 के होने वाले लोकसभा चुनाव में एक सीट भूमिहार को दूंगा ताकि कुढ़नी को सम्मान मिल सकें....

विधानसभा उपचुनाव को लेकर मुकेश साहनी की घोषणा- कुढ़नी सीट से निलाभ कुमार होंगे VIP के उम्मीदवार
बिहार विधानसभा के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए विकासशील इंसान पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। पार्टी ने निलाभ कुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। ज्ञात हो कि राज्य के राजनीतिक हलकों में वीआईपी की तरफ से निलाभ कुमार को अपना उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा जारी थी, जिस पर अब मुकेश साहनी ने मुहर लगा दी है। वीआईपी पार्टी के प्रमुख पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद ने निलाभ कुमार के नाम की घोषणा की। निलाभ कुमार राजनीतिक विरासत वाले उम्मीदवार है...

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में AIMIM ने गुलाम अंसारी को बनाया प्रत्याशी
बिहार विधानसभा के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए एआईएमआईएम ने मंगलवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। पार्टी ने ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के सदस्य गुलाम मुर्तजा अंसारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।

बिहार में नौकरियों की बम्पर बहार, एक दिन में नौकरियां मिलती 10 हजारः तेजस्वी
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 10459 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों के नियुक्ति-पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति-पत्र वितरित किए। वहीं तेजस्वी ने कहा कि बिहार में नौकरियों की बम्पर बहार, एक दिन में नौकरियां मिलती दस हजार...। तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि महागठबंधन सरकार ने आज मा० CM के नेतृत्व में इतिहास रचते हुए पुलिस वर्दी में गांधी मैदान पहुंचे। साथ ही 𝟭𝟬𝟰𝟱𝟵 नवनियुक्त पुलिस कर्मियों (8246 सिपाही, 1998 Sub Inspector और 215 सार्जेंट) को नियुक्ति पत्र वितरित किए...

मुज़फ्फरपुर में एक ऐसा स्कूल जहां पर चिताओं के करीब बैठकर पढ़ते हैं बच्चे
अगर सच्चे मन से कोई काम करने की ठान लो तो वह काम मुश्किल नहीं होता है। कुछ ऐसा ही मुजफ्फरपुर के युवा सुमित ने कर दिखाया है। जहां पर लोग जाने से भी डरते हैं, वहां पर सुमित अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर 100 से भी अधिक वंचित बच्चों का भविष्य संवारने के लिए शिक्षा की अलख जगाने का काम कर रहें हैं। युवक चिताओं के करीब यह स्कूल चला रहें हैं और यह स्कूल 3 घंटे चलता हैं।

नियुक्ति पत्र बांटने का ढोल बजाया जा रहा, ये नियुक्ति नहीं प्रतिनियुक्ति हैंः विजय सिन्हा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में कहा कि बीजेपी सत्ता के लिए झूठ और फरेब की खेती नहीं करती। साथ ही उन्होंने कहा कि नियुक्ति पत्र बांटने का ढोल बजाया जा रहा है, ये नियुक्ति नहीं प्रतिनियुक्ति हैं। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ दिनों से नियुक्ति पत्र बांटने का ढोल बजाया जा रहा है, ये नियुक्ति नहीं प्रतिनियुक्ति हैं, सारी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। बहाली प्रक्रिया हमारे समय में पूरी कर ली गई थी, डीआईजी और एसएस पीने पहले नियुक्ति पत्र बांट दिए है। नियुक्ति घोटाले का नया सृजन और श्री गणेश हैं, सारी नियुक्ति भाजपा के कार्यकाल में हुई हैं... 

CM नीतीश का अधिकारियों को निर्देश- योजनाओं को निर्धारित समय में करवाएं पूर्ण
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और उपलब्धियों का ठीक से विश्लेषण कर निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। नीतीश कुमार ने उनकी अध्यक्षता में मंगलवार को यह एक, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प' में बिहार विकास मिशन की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं के लक्ष्य और उपलब्धियों का ठीक से विश्लेषण कर निर्धारित समय में कार्य को पूर्ण करवाएं, जो योजनाएं स्वीकृत की जाती हैं, उनका क्रियान्वयन बेहतर ढंग से और तेजी से करवाएं..

कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव: JDU, BJP सहित अब तक 4 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
बिहार विधानसभा की कुढ़नी विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए प्रदेश की सत्ताधारी जदयू और विपक्षी पार्टी भाजपा के उम्मीदवारों सहित अब तक कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानाकारी के मुताबिक, कुढनी उपचुनाव के लिए जदयू और विपक्षी पार्टी भाजपा के उम्मीदवारों सहित अब तक कुल 4 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।

बेखौफ अपराधियों ने बर्थडे पार्टी के दौरान हुए विवाद में डांसर व सिंगर को मारी गोली
बिहार में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। आए दिन अपराधी आपराधिक घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला भोजपुर जिले से सामने आया है, जहां पर हथियारबंद बदमाशों ने बर्थडे पार्टी में नाच के दौरान हुए विवाद को लेकर डांसर और सिंगर को गोली मार दी। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static