CM नीतीश ने भारतीय महिला और पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप-2025 जीतने पर दी बधाई, खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
Monday, Jan 20, 2025-10:36 AM (IST)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय महिला टीम एवं भारतीय पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप-2025 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, "भारतीय महिला टीम एवं भारतीय पुरुष टीम को खो-खो विश्व कप-2025 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। सभी खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना है।"
बता दें कि भारतीय महिला टीम और भारतीय पुरुष टीम ने खो-खो वर्ल्ड कप 2025 के खिताब को अपने नाम कर लिया है। दोनों टीमों ने फाइनल में नेपाल को हराकर वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम किया है।