बख्तियारपुर में CM नीतीश ने परिवार संग कराई जातिगत जनगणना, बोले- इससे सभी की आर्थिक स्थिति का चलेगा पता

Saturday, Apr 15, 2023-04:21 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में जातीय जनगणना के दूसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। दूसरे चरण में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर अपने पुश्तैनी आवास पर अपने परिवार के साथ गणना करवाया। इस दौरान सीएम नीतीश ने बयान देते हुए कहा जातीय जनगणना का सिलसिला एक राउंड जनवरी में हो गया है। इसके बाद आज से गणना शुरू हो रहा है। 

"जातीय जनगणना से सभी की आर्थिक स्थिति का चलेगा पता" 
सीएम नीतीश ने कहा कि इससे सभी की आर्थिक स्थिति का पता चलेगा, चाहे वह किसी भी जाति का हो। सभी चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी तो राज्य के विकास के लिए काम करना है। नीतीश ने कहा कि मेरे पिताजी यही से थे। हमारा जन्म और मेरे भाई का जन्म यहीं हुआ है। इसलिए हम आज बख्तियारपुर में आए और परिवार के सदस्य भी आए और गणना करवाएं। उन्होंने कहा कि एक-एक चीज की जानकारी जब मिल जाएगी तो इसके बाद क्या स्थिति है पूरी जानकारी सार्वजनिक रूप से दी जाएगी। कुमार ने कहा विधानसभा और विधान परिषद दोनों में होता था कि जाति आधारित जनगणना होना चाहिए। हम लोगों ने दो बार रिर्पोट दिल्ली भेजा और उसके बाद गणना करने में देर हो गया तो सभी पार्टियों ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की। उनको भी कहा लेकिन बाद में खबर आई की उन लोगों ने मना कर दिया कि नहीं करेंगे।

"जनगणना केंद्र सरकार का अधिकार, लेकिन हमलोग करा रहे"
सीएम ने कहा कि जनगणना तो केंद्र सरकार का अधिकार है, लेकिन हम लोग गणना कर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि विभिन्न राज्य से खबर आ रही है कि वो लोग भी देखना चाहते हैं कि किस तरह से हम लोग गणना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादातर राज्यों का कहना है कि जातीय गणना होनी चाहिए। वहीं अरविंद केजरीवाल पर सीबीआई की कार्रवाई को लेकर सीएम नीतीश ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा अधिक से अधिक अपोजिशन एक साथ जुड़ने की स्थिति पैदा हो रही है तो केंद्र में बैठे लोगों को चिंता है। इसलिए पता नहीं क्या-क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि लेकिन यह सब करने से क्या होगा, होगा तो चुनाव ही ना। 

'कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए'
बता दें कि बख्तियारपुर में सीएम नीतीश के सामने देश का पीएम कैसा हो 'नीतीश कुमार जैसा हो' नारेबाजी होने लगी,  जिस पर नीतीश कुमार ने कहा नहीं-नहीं हम नहीं बनेंगे। ये नारा मत लगाइए हाथ जोड़कर प्रार्थना करते है। हम चाहते हैं सब लोग मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे और जब एक साथ सब पार्टियां बैठेगी तो आगे का क्या क्या करना है, सब चीज डिसाइड हो जाएगा और सार्वजनिक किया जाएगा। वहीं मोतिहारी में जहरीली शराब से हुई मौत पर सीएम नीतीश ने कहा बहुत खराब बात है, लोगों को गलत काम नहीं करना चाहिए सबको समझाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static