पूर्व विधान पार्षद स्व. सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल हुए CM नीतीश, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
Wednesday, May 10, 2023-10:33 AM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व विधान पार्षद स्व. सोनेलाल मेहता के श्राद्धकर्म में शामिल हुए। मुख्यमंत्री खगड़िया जिले के खगड़िया प्रखण्ड स्थित सनहौली गांव स्थित आवास जाकर स्व. सोनेलाल मेहता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक पन्ना लाल पटेल, विधायक छत्रपति यादव सहित जनप्रतिनिधिगण, परिवार के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्व. सोनेलाल मेहता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी।