पटनावासियों को मिली बड़ी सौगात, CM ने किया आर ब्लॉक-GPO गोलंबर फ्लाईओवर का लोकार्पण

3/26/2021 11:05:12 AM

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राजधानी पटना में आर ब्लॉक से जीपीओ गोलम्बर को जोड़ने वाले फ्लाई ओवर का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कहा कि इस फ्लाई ओवर के शुरू हो जाने से लोगों को काफी सहुलियत होगी। अब आर ब्लॉक से गांधी मैदान, कंकड़बाग और दूसरी जगहों पर लोग सुगमतापूर्वक आवागमन कर सकेंगे। लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना छोड़कर वर्षों पहले जाने वाले लोग अब वापस आते हैं तो उनको यहां का निर्माण कार्य देखकर आश्चर्य होता है। पटना में कई फ्लाई ओवर का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि पटना की आबादी लगातार बढ़ रही है। पिछले कुछ वर्षों में यहां का व्यापार भी बढ़ा है। पटना की बड़ी आबादी फ्लाई ओवर की सुविधा का लाभ उठाएगी। इसके आगे भी जो काम जरुरी है वो सब हमलोग करने का प्रयास कर रहे हैं। उद्घाटन के अवसर पर यहां उपस्थित सभी लोगों को मैं बधाई देता हूं। पटना में दूसरी जगहों पर भी प्रस्तावित निर्माण कार्य शुरु होने वाले हैं। उसका भी स्थल निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
PunjabKesari
नीतीश कुमार ने मीठापुर से माहुली निर्माणाधीन फोरलेन एलिवेटेड-एटग्रेड पथ का निरीक्षण करने के क्रम में यह आदेश दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-30 बाईपास के ऊपर से मीठापुर-माहुली एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। जैसा कि एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड का निर्माण नेहरू पथ के ऊपर से किया गया है। मुख्यमंत्री ने सिपारा गुमटी पर आरओबी निर्माण के भी निर्देश दिए। साथ ही गुमटी के पास पूरब के इलाकों की सम्पकर्ता के लिए एलिवेटेड पथ से रैम्प बनाने का भी उन्होंने निर्देश दिया।
PunjabKesari
मुख्यमंत्री ने परसा के पास, परसा-सम्पतचक पथ को मीठापुर-माहुली एलिवेटेड पथ से सम्पकर्ता प्रदान करने का निर्देश दिया ताकि रेलवे लाइन के पूरब के इलाके में रहने वाले लोगों को सहूलियत हो सके। इसके साथ ही परसा के पास एक और अतिरिक्त आरओबी बनाने पर सहमति दी गई ताकि रेलवे लाइन के पश्चिम के इलाकों में रहने वाले लोगों को आवागमन में सुगमता हो सके। उन्होंने मीठापुर से करबिगहिया फ्लाई ओवर के कार्य का भी निरीक्षण किया। करबिगहिया से चिरैयाटांड के ऊपर, कंकड़बाग फ्लाई ओवर के कार्य को अगले डेढ़ वर्ष में पूर्ण करने का उन्होंने निर्देश दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static