महागठबंधन में टूट! कांग्रेस अध्यक्ष बोले- तेजस्वी नहीं हो सकते गठबंधन के CM कैंडिडेट

Monday, Jun 15, 2020-01:57 PM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा चुनावों से पहले महागठबंधन के घटक दलों में टूट की आशंका दिखाई दे रही है। महागठबंधन के बीच अभी तक सीएम कैंडिडेट पर एकमत नहीं हो पाया है। इसी बीच कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने स्पष्ट कर दिया है कि तेजस्वी राजद के सीएम कैंडिडेट हो सकते हैं लेकिन महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट नहीं हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि महागठबंधन के नेता पर अभी कोई फैसला नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हम लोगों के नेता सोनिया जी, राहुल गांधी हैं और जब हम उस स्थिति में आएंगे तो इस पर पार्टी नेतृत्व के साथ चर्चा कर कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं मदन मोहन झा ने यह भी स्वीकार किया कि गठबंधन के बीच संवादहीनता की स्थिति है। अभी तक गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है।

बता दें कि इससे पहले हम के अध्यक्ष जीतनराम ने राजद को दो टूक शब्दों में कहा था कि अगर महागठबंधन के सभी दलों को एहमियत नहीं मिली तो इसका कोई मतलब नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static