पटना कॉलेज कैंपस में 2 छात्र गुटों में आपसी भिड़ंत, पुलिस के सामने हुई बमबारी व पथराव, 3 छात्र घायल

Tuesday, Oct 18, 2022-08:40 PM (IST)

पटना: बिहार के पटना कॉलेज कैंपस में दो छात्र गुटों के बीच आपस में भिड़ंत हो गई है। इस दौरान किसी एक पक्ष की और से पुलिस के सामने ही बमबारी और पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार, पटना कॉलेज के जैक्सन छात्रावास और इकबाल छात्रावास के छात्रों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हो गई जिसमें तीन छात्र घायल बताए जा रहे हैं। वहीं आज पटना विश्वविद्यालय में चुनाव के लिए तारीख का ऐलान भी किया जाना है। बमबारी होते ही कॉलेज के कैंपस में भगदड़ मच गई, इधर घायलों को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है।
PunjabKesari

वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही दो थानों की पुलिस के साथ-साथ टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छानबीन के दौरान 2 जिंदा बम बरामद भी बरामद किए। इधर पुलिस का कहना है कि फिलहाल कॉलेज कैंपस में शांति का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और विवाद के कारणों भी पता लगा रही है। साथ ही अपराधियों को पुलिस पहचान करने में लगी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static