पटना पहुंचे चिराग का CM पर हमला- नीतीश इफ़्तार पार्टी करते हैं, लेकिन आगजनी के पीड़ितों से मिलने नहीं आते

Sunday, Apr 09, 2023-04:57 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार की राजधानी पटना के शास्त्रीनगर में पिछले दिनों  भीषण अगलगी की घटना हुई थी,  जिसमें सैंकड़ो घर जलकर ख़ाक हो गए थे। वहीं आज पीड़ितों से मिलने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला।

चिराग ने कहा कि  सरकार के मुखिया इफ़्तार पार्टी करते हैं, लेकिन इन ग़रीबो से मिलने नहीं आते हैं। चिराग पासवान ने तमाम पीड़ितों से उनकी पीड़ा को सुना। साथ ही एसडीएम से फ़ोन पर बात की। एसडीएम से बात कर चिराग ने जल्द से जल्द मदद पहुंचाने की बात कही। वही मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला।

"हमारी पार्टी पीड़ितो की करेगी मदद"
चिराग़ ने कहा कि अगर इफ़्तार में खर्च होने वाले पैसे इन ग़रीबों को दिया जाएगा तो इन्हें कितनी मदद मिलेगी। वहीं पीड़ितों की मदद को लेकर चिराग़ ने कहा हैं कि हमारी पार्टी से जहां तक संभव होगा इनकी मदद करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static