VIDEO: निलेश मुखिया के घर पहुंचे चिराग पासवान, नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला
Monday, Aug 28, 2023-06:03 PM (IST)
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कुर्जी में पूर्व मुखिया निलेश राय के घर पहुंचे। मुखिया परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान चिराग पासवान ने निलेश राय की हत्या को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला। चिराग ने कहा कि, 26 दिनों के बाद अपराधियों पर कार्रवाई नहीं हुआ। अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है। किसी बिहारी के दुख में शामिल होना उचित ही नहीं समझते मुख्यमंत्री।