VIDEO: Rohtas में Chirag Paswan ने Lalu-Nitish को खूब सुनाया, बोले- नीतीश ने बिहार को बीमारू राज्य बना दिया
Saturday, Apr 29, 2023-12:29 PM (IST)
रोहतास: रोहतास जिले के दिनारा(Dinara of Rohtas district) पहुंचे चिराग पासवान ने चाचा भतीजा पर हमला बोला और कहा कि 30 साल से इन लोगों की सरकार है लेकिन बिहार में रोजगार कहीं भी नहीं मिल रहा है, यहां के युवा दूसरे प्रदेशों में काम करने के लिए मजबूर है।