चुनाव टालने के पक्ष में दिखे चिराग, कहा- कोरोना के कारण खतरे में पड़ सकती है लोगों की जान
Friday, Jul 10, 2020-05:26 PM (IST)

पटनाः बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां विपक्षी पार्टियां लगातार नीतीश सरकार पर सवाल उठा रही हैं। वहीं अब एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) भी कोरोना वायरस महामारी को लेकर बिहार विधानसभा चुनाव टालने के पक्ष में दिखाई दे रही है।
दरअसल, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि यदि कोरोना महामारी के बीच चुनाव कराए जाते हैं, तो बहुत कम मतदान प्रतिशत रह सकता है। साथ ही इससे लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। चिराग ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना के कारण आम आदमी के साथ साथ केंद्र व बिहार सरकार का आर्थिक बजट भी प्रभावित हुआ है। वहीं इन सबके बीच अगर चुनाव करवाए जाते हैं तो राज्य में वित्तीय बोझ और ज्यादा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के संसदीय बोर्ड ने इस विषय पर चिंता जताई है।
चिराग ने अपने अन्य ट्वीट में कहा कि चुनाव आयोग को भी इस विषय पर सोच कर निर्णय लेना चाहिए। कहीं ऐसा ना हो कि चुनाव के कारण एक बड़ी आबादी को खतरे में झोंक दिया जाए। इस महामारी के बीच चुनाव होने पर मतदान प्रतिशत भी काफी नीचे रह सकते है, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।