चिराग ने हाजीपुर में कांवड़ियों की मौत पर जताया दुख, कहा- देर रात से मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं...

Monday, Aug 05, 2024-01:29 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के हाजीपुर से सांसद और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने डीजे के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 9 कांवड़ियों की मौत पर दुख व्यक्त किया है।

चिराग पासवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मेरे संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में डीजे के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से कई कांवड़ियों के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

वहीं हाजीपुर सांसद ने आगे कहा कि देर रात से मैं स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ के लिए अस्पतालों में उचित व्यवस्था कराई गई है। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपए की सहायता राशि भी उपलब्ध करा दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static