बिहार में 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कल से लगेेगी कोरोना वैक्सीन, पटना केे IGIMS में होगा शुभारंभ
1/2/2022 5:47:09 PM

पटनाः बिहार में कल से 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की शुरूआत होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10 बजे वैक्सीनेशन का शुभारंभ करेंगे। इस मौके पर उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहेंगे।
राजधानी पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में बच्चों के वैक्सीनेशन का शुभारंभ होगा। इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में सेंटर तैयार किए जा रहे हैं। पटना में शहरी क्षेत्र के 36 और ग्रामीण क्षेत्र के 51 सेंटर पर वैक्सीनेशन को लेकर तैयारी की जा रही है। इसे लेकर पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि बाद में वैक्सीनेशन सेंटरों को बढ़ाया जाएगा।
वहीं पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक के बच्चे ही इस आयु वर्ग में आएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
‘रबर स्टाम्प राष्ट्रपति’ नहीं बनने और भारत के बहुलवादी चरित्र की रक्षा का संकल्प लें मुर्मू : सिन्हा

Recommended News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को 246वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

अमेरिका में मनाया जा रहा 246वां स्वतंत्रता दिवस, राष्ट्रपति बाइडन का राष्ट्र के नाम संदेश

जून में निर्यात 16.78 प्रतिशत बढ़कर 37.94 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 25.63 अरब डॉलर हुआ

अमेरिका: पत्रकार पर गोली इजराइल की ओर से चलाए जाने की आशंका