मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना से बदल गई माला देवी की जिंदगी, दीदी ने पति को दिया नया जीवन और बच्चों को बेहतर शिक्षा
Wednesday, Jul 31, 2024-12:21 PM (IST)
पटना(विकास कुमार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सतत जीविकोपार्जन योजना से बिहार की लाखों महिलाओं की जिंदगी में तब्दीली आई है। सिवान की गोरियाकोठी के जामो बाजार की रहने वाली माला देवी भी उन लाखों महिलाओं में से एक हैं जिनकी जिंदगी नीतीश सरकार की योजना से बदल गई है।
‘माला देवी की संघर्ष भरी कहानी’
मुख्यमंत्री सतत जीविकोपार्जन योजना का लाभ लेकर माला देवी की जिंदगी ही बदल गई। सिवान के गोरियाकोठी के जामो पंचायत के जामो बाजार की रहने वाली माला देवी की जिंदगी में कई तरह की मुश्किलें थी। माला देवी की शादी 1997 में हुई थी और उस वक्त दीदी के परिवार में पति,सास,ससुर और देवर थे।माला देवी के पति गांव में ही मजदूरी और खेती बाड़ी कर के अपना घर चलाते थे। कुछ साल बीतने के बाद दीदी के ससुर का तबियत खराब हो गया और दीदी ने अपनी क्षमता के मुताबिक उनका इलाज करवाया लेकिन उनके ससुर का देहांत हो गया। अब घर की पूरी जिम्मेदारी दीदी और उनके पति के कंधे पर आ गई। आगे चलकर माला देवी के तीन बच्चे हुए। माला देवी के पति दिन भर काम करते थे लेकिन शाम को घर आके वे शराब पीते थे। धीरे-धीरे माला देवी के पति की तबियत बहुत खराब रहने लगी। दीदी के पास अपने पति का इलाज कराने के लिए पैसे नहीं थे। अपने पति का इलाज कराने के लिए दीदी दूसरों के खेत में मजदूरी करने लगी थी। अकेले मजदूरी करने से दीदी को ज्यादा पैसा नहीं मिलता था और वे किसी तरह अपने परिवार का गुजर बसर कर रही थी। माला देवी के परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उनके बच्चों और पति को बिना भोजन किए ही रहना पड़ता था। उस समय माला देवी बमुश्किल 50 से 60 रुपए कमा पाती थी और बढ़ती महंगाई की वजह से माला देवी अपने पति का बेहतर इलाज करवाना और घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया था। न ही दीदी के परिवार को अच्छा खाना मिल पाता था और न ही उनके बच्चे स्कूल जा पाते थे। दिन ब दिन माला देवी की घर की आर्थिक स्थिति और भी बिगड़ने लगी।
‘सतत जीविकोपार्जन से बदली माला देवी की जिंदगी’
माला देवी के परिवार की स्थिति हर तरह से दिनों दिन बिगड़ती जा रही थी। इसी बीच गांव में समूह की गीता देवी ने माला देवी को सतत जीविकोपार्जन योजना से जुड़ने की सलाह दी। इसके बाद माला देवी ने अपने पति से विचार कर 2018 में लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह से जुड़ गईं और नियमित समूह में भाग लेने लगी। बिहार सरकार के द्वारा चल रहे सतत जीविकोपार्जन योजना से माला देवी जुड़ गई। महिला ग्राम संगठन के द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जून 2019 में सीआरपी टीम ने सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण में बिहार सरकार के उचित मापदंड़ों के अनुरूप माला दीदी का चयन कर लिया गया। माला दीदी के जिंदगी में अब उम्मीद की नई किरण नजर आने लगी। अब माला देवी ने फास्ट फूड के दुकान की शुरुआत की। दीदी की इच्छा शक्ति को देखते हुए BPIU ने उन्हें प्रशिक्षण दिया और मार्च 2021 में एलआईएफ की तरफ से 20,000 रुपए की राशि मुहैया कराई गई। इसके बाद विशेष निवेश निधि के रूप में माला दीदी को 10,000 रुपए दिया गया। इससे दीदी का उत्साह बढ़ा और वे पूरे मनोयोग से व्यवसाय को बढ़ाने में लग गई।इससे माला देवी को हर रोज 1500 से 1600 रुपए की बिक्री करती थी।
दीदी ने पति को दिया नया जीवन और बच्चों को बेहतर शिक्षा
माला देवी के हाथ में जब पैसे आने लगे तो उन्होंने सबसे पहले अपने बीमार पति का बेहतर इलाज करवाया। बेहतर इलाज मिलने के बाद माला देवी के बीमार पति की स्थिति ठीक हो गई। माला देवी ने अपने बच्चों का एडमिशन भी करवा दिया। माला देवी समूह के सारे नियमों का अच्छे से पालन करने लगी। अब माला देवी के पति भी व्यवसाय में सहयोग करने लगे और इससे परिवार की आमदनी भी बढ़ने लगी। जीविकोपार्जन योजना के तहत माला देवी को फिर से 18,000 रुपए की मदद चेक के जरिए दिया गया। इसके बाद माला देवी ने कपड़े की दुकान भी शुरू कर दिया। माला देवी के पति दुकान चलाने में मदद करने लगे। सतत जीविकोपार्जन योजना से अच्छी आमदनी होने से माला देवी की तकदीर ही बदल गई।
माला देवी ने धीरे-धीरे पैसे की बचत करने लगे और इस आमदनी से उन्होंने एक ठेला लगाकर चाउमिन बेचने लगी। इसके अलावा माला देवी ने सत्तू भी बेचना शुरू कर दिया। अच्छी आमदनी होने से माला देवी ने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना शुरू कर दिया। उनका एक लड़का दसवीं क्लास, एक लड़का 8 वीं क्लास और सबसे छोटा लड़का छठवीं क्लास में पढ़ रहा है। माला देवी को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिला और एक रहने लायक घर उनके परिवार के लिए मिल गया। इसके अलावा नल जल योजना और सरकारी राशन योजना का भी लाभ माला देवी को मिल रहा है। माला देवी की कुल संपत्ति अब 1,76,192 रुपए हो गई और हर महीने उनकी आमदनी 16,134 रुपए हो गई। माला देवी ने अपनी आमदनी से बचत कर बैंक में 49,900 रुपए की राशि भी जमा कर ली है।
‘माला देवी की भविष्य की योजना’
माला देवी अब भविष्य में और भी बेहतर करने की योजना पर काम कर रही हैं। माला देवी अपने पति के लिए कॉस्मेटिक दुकान को होलसेल में बदलना चाहती हैं। माला देवी सोचती हैं कि उनके बच्चे बेहतर शिक्षा हासिल कर आगे चल कर नौकरी हासिल कर सके। माला देवी अपने जीवन में उत्थान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सतत जीविकोपार्जन योजना को पूरा श्रेय देती हैं। साफ है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सतत जीविकोपार्जन योजना ने माला देवी की जिंदगी बदल दी है। माला देवी तो एक उदाहरण है, ऐसी लाखों महिलाएं हैं जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजना से लाभ लेकर अपनी जिंदगी बदल रही हैं।