मुख्यमंत्री बाल थैलेसीमिया योजना को मिली मंजूरी, पीड़ित बच्चों का निःशुल्क होगा बोनमैरो ट्रांसप्लांट
Wednesday, Aug 07, 2024-01:06 PM (IST)
पटनाः बिहार में मौजूदा थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को बिहार सरकार ने बड़ी राहत दी है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट द्वारा मुख्यमंत्री बाल थैलेसीमिया योजना को मंजूरी दे दी गई है। वहीं इस योजना के तहत अब थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों का निःशुल्क बोनमैरो ट्रांसप्लांट करवाया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग और सीएमसी वेल्लोर के बीच होगा संयुक्त करार
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बच्चों में पाई जाने वाली बीटा थैलेसीमिया बीमारी के उपचार के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी) वेल्लोर के बीच संयुक्त करार किया जाएगा। इस योजना के तहत रोगी, मैच डोनर एवं रोगी के अभिभावक को वेल्लोर, तमिलनाडु भेजा जाएगा, जहां उनका एक मानक संचालन प्रक्रिया के तहत बोन मैरो का ट्रांसप्लांटेशन किया जाएगा।
वहीं मंगल पांडेय ने कहा कि इससे इन बच्चों को बार-बार खून चढ़ाने की परेशानी से छुटकारा हो जाएगा। साथ ही परिवार को भी वित्तीय तौर पर राहत मिलेगी। बता दें कि इस पूरी प्रक्रिया में प्रति रोगी लगभग 15 लाख रुपए का खर्चा आता है, जिसकी भरपाई अब मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष द्वारा की जाएगी।