मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से की अपील, कहा- एकजुट होकर कोरोना का करें मुकाबला

Wednesday, May 12, 2021-09:48 PM (IST)

 

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से एकजुट होकर द्दढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ कोरोना महामारी का मुकाबला करने की अपील की।

नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि आज दुनिया भर के लोगों की तरह देश के लोग भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं। बिहार में पिछले वर्ष इस बीमारी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिए कई कदम उठाए गए थे। इसका परिणाम हुआ था कि 8 मार्च 2021 को कोरोना के मरीजों की संख्या मात्र 248 रह गई थी। मार्च के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में राज्य में मरीजों की संख्या में अचानक तेजी आई है, इसे देखते हुए फिर से कोरोना जांच की संख्या बढ़ा दी गई है। अब एक लाख से अधिक जंच प्रतिदिन किए जा रहे हैं।

वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि आवश्यक दवाओं के साथ अस्पतालों में बेड, पाईप्ड ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर और रेमडेसिविर आदि की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई से 15 मई 2021 तक बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन की सफलता के लिये बिहारवासियों के सहयोग की आवश्यकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static