Chhath Puja 2025: कब है नहाय-खाय, खरना और सूर्य को अर्घ्य देने का शुभ समय? जानिए पूरी जानकारी
Tuesday, Oct 21, 2025-05:30 PM (IST)

Chhath puja 2025: कार्तिक माह का पवित्र पर्व Chhath Puja इस साल बिहार सहित पूर्वोत्तर भारत में भक्ति और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस बार छठ पूजा की शुरुआत शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को होगी और समापन मंगलवार, 28 अक्टूबर 2025 को प्रातःकालीन अर्घ्य के साथ होगा।
चार दिवसीय उत्सव-शृंखला
- 25 अक्टूबर (शनिवार) – नहाय-खाय (Nahay Khay): शुद्धता के साथ स्नान और सरल भोजन।
- 26 अक्टूबर (रविवार) – खरना (Kharna): निर्जला व्रत और शाम को खीर-चावल का प्रसाद।
- 27 अक्टूबर (सोमवार) – संध्या अर्घ्य (Sandhya Arghya): डूबते सूर्य को अर्घ्य, नदी/घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़।
- 28 अक्टूबर (मंगलवार) – उषा अर्घ्य (Usha Arghya) एवं पारण: सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य, व्रत का समापन।
क्यों है छठ पूजा महत्वपूर्ण?
बिहार में यह पर्व सिर्फ श्रद्धा का नहीं बल्कि स्वच्छता, समर्पण और प्राकृतिक तत्वों का उत्सव भी है। सूर्य देव को अर्घ्य देने व छठी मैया की पूजा करने से परिवार में स्वास्थ्य, समृद्धि व सौभाग्य आने की मान्यता है।