Chhath Puja 2025: हाथों पर रचाएं छठी मईया की भक्ति! देखें सबसे Gorgeous Mehndi Designs

Thursday, Oct 23, 2025-05:22 PM (IST)

Chhath Puja 2025 Mehndi Designs: छठ महापर्व अब बस कुछ ही दिनों दूर है। बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में छठ पूजा का उत्सव हर साल की तरह इस बार भी बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। छठी मईया और सूर्य देव की उपासना के इस पावन पर्व पर महिलाएं सोलह श्रृंगार (Solah Shringar) करती हैं, जिसमें आलता (Aalta), चूड़ियां, गहने और मेहंदी (Mehndi Designs) का खास स्थान होता है।

छठ पूजा 2025 की तैयारियों में रचें हाथों में भक्ति का रंग

PunjabKesari

इस साल छठ पूजा की शुरुआत 25 अक्टूबर से हो रही है। बिहार के गांवों से लेकर शहरों तक, घाटों की सफाई, सूप-दौरे की खरीदारी और मेहंदी लगाने की तैयारियां जोरों पर हैं। महिलाएं सूर्य उपासना के लिए पारंपरिक परिधानों में सजती हैं और मेहंदी से अपने हाथों को संवारती हैं।

‘छठ’ शब्द और सूप का अनोखा डिज़ाइन

PunjabKesari

इस खास मौके पर आप ऐसा मेहंदी डिजाइन (Chhath Puja Mehndi Design) चुन सकती हैं जिसमें छठ का पूरा भाव झलकता हो। इस डिजाइन में एक महिला को सूप हाथ में लेकर सूर्य देव (Surya Dev) को अर्घ्य देते हुए दर्शाया गया है। इसमें ‘छठ’ लिखा हुआ टेक्स्ट, कमल का फूल और मोर का पैटर्न इसे और आकर्षक बनाता है। ये डिजाइन छठी मईया की आस्था और नारी शक्ति दोनों का सुंदर संगम है।


केले का पत्ता और दौरा वाला छठ डिजाइन

PunjabKesari

एक और खूबसूरत डिजाइन में केले के पत्ते, दौरा (बांस की टोकरी) और अर्घ्य देने का दृश्य (Offering to Sun) दिखाया गया है। ये डिजाइन न केवल छठ की पवित्रता को दर्शाता है, बल्कि बिहार की लोक संस्कृति को भी उभारता है।

सिंपल लेकिन स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

PunjabKesari

अगर आप छठ पर कुछ सिंपल और आसान मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Design for Chhath) लगाना चाहती हैं, तो मिनिमल पैटर्न वाली यह मेहंदी आपके लिए परफेक्ट है। इसे जल्दी बनाया जा सकता है और यह पारंपरिक लुक को बरकरार रखती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static